STORYMIRROR

Nand Kumar

Inspirational

4  

Nand Kumar

Inspirational

विश्वास की शक्ति

विश्वास की शक्ति

1 min
295

विश्वास वह शक्ति है जिस पर,

सारा संसार है टिका हुआ ।

विश्वास पर परिवार रोजगार,

धर्म सम्बन्ध सब जुड़ा हुआ ।।


किसी को भगवान पर किसी को, 

गुरु मित्र पर विश्वास बड़ा है ।

कोई प्यार पर कोई पैसे पर करके

विश्वास तनकर हुआ खड़ा है ।।


लेकिन जिसने स्वयं पर अपने ज्ञान, 

और पुरुषार्थ पर विश्वास किया है। 

वह जिंदगी के सफर में निश्चित रूप,

से आगे ही आगे निरन्तर बढ़ा है । ।


खुद पर से विश्वास कभी कम मत, 

कोई संकट दुखों में भी होने देना। 

क्योंकि किसी के विश्वास तोड़ने से,

भी ज्यादा बुरा खुद का टूटना है ।।


जो खुद टूट जाते है उनका जीवन, 

नर्क से भी अधिक बदतर हो जाता। 

जो खुद संभलना न जाने उसे इस,

संसार में कोई भी नहीं संभाल पाता ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational