विफल प्रयास
विफल प्रयास


मैंने भी किए कई बार ,
विफल प्रयास, सफल होने के लिए,
तुम समझ ना सके मेरा मन,
में भी समझा ना सकी तुम्हें,
ना बता पायी लाख कोशिशों के बाद भी,
श्वेत श्याम का भेद,
ओर लौटी रीते हाथ लिए,
लिए साथ....... विफल प्रयास,
पर सफल होने के लिए।