विज्ञान कथा पे कविता
विज्ञान कथा पे कविता


आओ बच्चों तुम्हे सुनाएँ कहानी विज्ञान की,
एडिसन के बल्ब की,
ग्राहमबेल के फ़ोन की,
धरती के उस पार की खोज की,
चाँद पे जीवन की,
धरती के गुरुत्वाकर्षण की,
सूरज की गर्मी की,
आओ बच्चों तुम्हें सुनाएँ कहानी विज्ञान की।
आओ बच्चों तुम्हें सुनाएँ कहानी विज्ञान की,
मैथ्स के डब्बा गोल की ,
केमिस्ट्री के झोल की ,
बायोलॉजी के डामाडोल की,
आओ बच्चों तुम्हें सुनाएँ कहानी विज्ञान की।