रहस्य सफलता का
रहस्य सफलता का


सुनिए दूसरों की खूब,
पर मनन करके करिये अपने मन की।
बात मानिये जो हो आपके काम की,
हार - जीत की कभी न कीजिये चिंता,
हमेशा रखिये यह याद,
कि हार के बाद ही होती है जीत की शुरुआत।
छोटी से जीत को न अपने सर पे चढ़ने दीजिये,
विनम्रता को सद
ैव ऊपर रखिये।
मंज़िल होती है बहुत बार कहीं दूर,
पर याद रखना सदैव कि मेहनत साथ निभाती है भरपूर।
ज़िन्दगी में कभी भी हार - जीत की चिंता न कीजिये,
अपने पथ पे सदैव डटे रहिये।
यही है जीवन की सफलता का रहस्य,
इसे सदैव के लिए गांठ बाँध लीजिये।