वीरों को सलाम
वीरों को सलाम


माद्र- ए- वतन के वीरों को है सलाम,
सीमा पर डटे खाकी वर्दियों को सलाम,
हिंदुस्तान के खातिर जान लुटाने वालों को सलाम,
लहू का कतरा- कतरा बहाने वालों को सलाम,
पुलवामा में मारे गए ज़बांजों को सलाम.
दुश्मनों से लोहा लेने वाले,
माओवादियों से लड़ने वाले,
सर पर कफन बाँधे,
उन वीरों को है सलाम.
हर परिस्थितियों हर दशाओं.,
तपती धूप, तेज बारिशों, बर्फ से घिरे पहाड़ों,
हर उत्सवों, हर त्योहारों पर भी,
सीमा पर डटे रहने वाले उन वीरों को है सलाम।