आजाद होने की आजादी
आजाद होने की आजादी


आजाद होकर भी हम आजाद नहीं,
हमें आजाद होने की आजादी चाहिए,
वो अनगिनत अधिकारों में आजादी चाहिए,
जो संविधान ने दिए हैं,
रात में बेखौफ सड़कों पर निकल सके,
हमें ऐसी आजादी चाहिए,
गलत होने पर गलत के खिलाफ सच बोल सके
हमें इस बात की आजादी चाहिए,
हर गांवों, शहरों, कस्बों,
आंगन तक शिक्षा पहुंच सके,
हर किसी का शिक्षा में अधिकार हो,
हमें ऐसी आजाद
ी चाहिए,
जिन हाथों में पुस्तक और कलम होनी चाहिए
उन हाथों में आज भी ईट और पत्थर है,
हमें हर एक बच्चे की संपूर्ण
विकास की आजादी चाहिए.
अलग-अलग रंग, रूप, जाति, धर्म, भाषा,
यही है लोकतंत्र की परिभाषा,
लोकतंत्र की लोक बनने की आजादी चाहिए.
हर कोई यहां बराबर हो,
हमें बराबरी की आजादी चाहिए.
हां, हमें इस सबसे बड़े लोकतंत्र में,
आजाद होने की आजादी चाहिए।