वीरा के ब्याह का सपना
वीरा के ब्याह का सपना
मेरी छोटी सी वीरा चार महीने की हो गई है
मेरी नटखट सी वीरा चार साल की स्कूल जाने लगी है
मेरी प्यारी सी वीरा चौदह साल की हो जाएगी है
मेरी लाडली वीरा चौबीस साल की हो जाएगी है
वीरा का ब्याह हो रहा है
वीरा दुल्हन बनेंगी नानी वीरा के साथ जाएगी
नानी का भी लहंगा बनवाओ
नानी वीरा के साथ ससुराल जाएगी
वीरा नानी को साथ लेकर ससुराल जाएगी
एक छोटी सी नातिन और नानी के
मन का भाव जब वीरा बड़ी हो जाएगी
नानी भी बूढ़ी हो जाएगी
छोटी सी वीरा के साथ एक प्यारा सा
सपना नानी वीरा के साथ ससुराल जाएगी।
