कोरोना
कोरोना
कोरोना भारत से तू जल्दी भाग जाएगा
कोरोना जिसने लिख दी विश्व में एक कहानी।
कोरोना तू तो जंग से भी पड़ा भारी।
मास्क,गमछा लेकर निकल पड़े कोरोना
तुझे भागने के लिए पति -पत्नी और दोस्त सब हवा हो गए।
अपने ही बेगाने हो गए ।
बातों का सिलसिला भी कोरोना हो गया।
घर में कैद से कैदी हो गए।
जीवन का सफर कुछ धीमा से हो गया।
लॉक डाउन ने बचाई जान हमारी ।
भारत में दिखाई सब ने अपनी जिम्मेदारी।
