वीर धनुर्धर बनना होगा
वीर धनुर्धर बनना होगा
अब भूल के भी ना कहना ,
समय हमें मिलता नहीं !
छुट्टियाँ ही छुट्टियाँ हो गयीं ,
कोई हमें पूछता ही नहीं !!
माना कि लॉक डाउन ,
कोरोना से बचने को मिला है !
पर घर में बंद कमरों में ,
सबको साथ रहने को कहा है !!
बहाना बनाने का जमाना ,
चलो अब भूल जाओ !
अपने घर में हर काम में ,
अपना हाथ बंटाओ !!
दूर- दूर बच्चों से जो रहते थे ,
मिलजुलकर अब रहा करो !
वे क्या पढ़ते हैं क्या लिखते हैं ,
साथ -साथ उनके पढ़ा करो !!
पहले लगता नहीं था कि ,
हम साथ -साथ रहते थे !
सुबह में हम कहीं बच्चे कहीं ,
सिर्फ छुट्टियों में ही मिलते थे !!
दोस्तों ने भी सोशल मीडिया ,
पर हमें देखना चाहते हैं !
पहले तो छुप के रहते थे ,
हमें हीरो बनाना चाहते हैं !!
इस लॉक डाउन के दौर में ,
अकर्मण्यता को छोड़ना होगा !
सजग ,सहयोगी ,लक्ष्य भेदी ,
वीर धनुर्धर हमको बनना होगा !!
