वीर बलिदानी
वीर बलिदानी
वीर बलिदानी तुझको शत शत नमन हमारा
तेरी अमर शहीदी की गुलाली से रंगता देश ये सारा
धरती और अम्बर सुना रहे
गर्व से तेरी गाथा
तेरे रक्त की बूँद नहीं ,
है ये अमृत धारा
धन्य धन्य है मातृभूमि ये,
तेरे जैसा लाल है पाया
हर भारतवासी के दिल में जिन्द्दा है तू
कण कण में तू है समाया
सागर धरा पर उछल उछल जाये,
तेरे पावन चरणों को छूने को,
लहरों ने तुझको पलकों पर बिठाया,
सतरंगी तेरी शहीदी की सूरत ,
छप गयी हर देशवासी के ह्रदय में ,
रग रग में बहती तेरी बलिदानी धारा
अम्बर पर तेरा नाम लिखा है ,
चाँद सितारे जशन मनाते,
सोच कर कि तेरा जैसा वीर आज वहाँ पधारा ।
युग युग तक गूंजेगा तेरे नाम का अमर ये नारा,
वीर बलिदानी तुझको शत शत नमन हमारा।
