STORYMIRROR

Pinki Khandelwal

Inspirational Children

4  

Pinki Khandelwal

Inspirational Children

विघार्थियों का जीवन...।

विघार्थियों का जीवन...।

1 min
360

आसान नहीं होता सफर विघार्थियों का,

सफल होने खातिर कठिन परिश्रम करना होता,

तब जाकर अपने लक्ष्य तक पहुंच पाते वो बच्चे,


अगर नहीं समझ पाते सही समय पर पढ़ाई का मोल,

तो भटक जाते अपने उद्देश्य से,

और कभी कामयाब नही हो पाते,


विघार्थियों को कुछ बनने खातिर त्यागना होता सबकुछ,

मन लगाकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना होता है,

कभी कभी दिन रात एक कर देने होते,


बेशक कुछ सालों की मेहनत है,

पर जिंदगी के हसीन तोहफे की सौगात है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational