विद्यार्थी जीवन
विद्यार्थी जीवन
कितना खट्टा कितना मीठा
कितना अलग सा होता है विद्यार्थी का जीवन
सच पूछो तो बहुमूल्य होता है विद्यार्थी का जीवन
छोटी छोटी आंखे सपने बड़े बड़े
कुछ पाने की चाहत ख़ुशियों से भरे हुए
एकदम साहस से बड़ा होता है विद्यार्थी का जीवन
कितना खट्टा इतना मीठा कितना अलग होता है विद्यार्थी का जीवन
वो भोला सा मन वो भोली सी शरारतें
दोस्तों के संग मस्ती भरी बातें
कुछ नटखट कुछ मासूमियत से भरा होता है विद्यार्थी का जीवन
कितना खट्टा कितना मीठा कितना अलग सा होता है विद्यार्थी का जीवन
बस्ते का बोझ तो रोज का होमवर्क
टीचर की डांट ,इंतजार स्कूल से छुट्टी का हर वक्त
कभी ना लौट आने वाला पल होता है विद्यार्थी का जीवन
कितना खट्टा कितना मीठा कितना अलग सा होता है विद्यार्थी का जीवन
