किरदार निभाने आए हैं
किरदार निभाने आए हैं


क्यों करते हो
मेरी मेरी,
जब सब को
एक दिन
हो जाना ढेरी,
मत भूलो
इस दुनिया के
रंगमंच में,
हम
कुछ दिन के लिए
आए हैं,
वह ख़ुदा है
मालिक जहां का,
हम तो बस
किरदार निभाने
आए हैं ।
क्यों करते हो
मेरी मेरी,
जब सब को
एक दिन
हो जाना ढेरी,
मत भूलो
इस दुनिया के
रंगमंच में,
हम
कुछ दिन के लिए
आए हैं,
वह ख़ुदा है
मालिक जहां का,
हम तो बस
किरदार निभाने
आए हैं ।