पढ़ो लिखो नहीं तो लूटे जाओगे
पढ़ो लिखो नहीं तो लूटे जाओगे
1 min
542
पढ़ो लिखो, लिखो पढ़ो
नहीँ तो लूटे जाओगे
अभी मस्त हो खेल कूद में
बाद में तुम पछताओगे
पढ़ना बहुत जरूरी है
मानलो बात हमारी है
पढ़ लिख कर बच्चों तुम
माँ बाप का नाम बढ़ाओगे
. देश की शान बढ़ाओगे
पढ़ लिख कर बच्चों तुम
. नया भारत बनाओगे
तुम में ही कोई बच्चों
अंबेडकर कलाम बन जाओगे
बड़े होकर लाल किले पर
तिरंगा तुम फहराओगे
पढ़ो पढ़ाई की दुनियाँ है
"लक्ष्य"नहीँ तो लूटे जाओगे ।
