आओ स्कूल चलें हम
आओ स्कूल चलें हम
आओ स्कूल चलें हम
प्यारे बच्चे सच्चे बच्चे ।
गांधी नेहरू जी के
प्यारे सारे बच्चे।
गीत गाएं , अंक गान करे
खेल कूद, साथ पढ़ाई करें।
आओ स्कूल.......
सफ़ाई करें इकाई पढ़ें
जीवन में नित आगे बढ़े।
आओ स्कूल,.......
वृक्ष लगाये , चित्र बनाएं
शाला में उपवन बनाएं।
आओ स्कूल .......
गणित का कुछ ज्ञान पाये
विज्ञान के कुछ प्रयोग करें।
आओ स्कूल......
इतिहास और भूगोल को समझें
ज्ञान सीमा का विस्तार करें
आओ स्कूल........
नित नयी गतिविधियों सीखें
नये कितने प्रकल्प बनाएं।
आओ स्कूल......
शिक्षा की कोई मर्यादा नहीं
शब्दों से भाषा समृद्धि बढ़ाएं।
आओ स्कूल.........
नया लक्ष्य और नई उमंगे
नयी दिशा और ऊंची उड़ान।
आओ स्कूल........
खुद बनाएं अपना आसमां
ताकि रोशन हो सारा जहां।
आओ स्कूल........
कसरत के करतब सीखें
कुछ नमी कलाएं सीखें।
दश दिशाएं मिलकर गाएं
आओ स्कूल.........
आओ स्कूल चलें हम।
निती मूल्यों की बातें सीखें
शौर्य की गाथाएं सीखें।
आओ स्कूल..........
मनोबल को मजबूत बनाएं
आत्मविश्वास खूब बढ़ाएं ।
आओ स्कूल..........
पर्यावरण की रक्षा करना सीखें
जल ही जीवन समझ हम पाते ।
आओ स्कूल.........
प्रदुषण मुक्त भारत बनाएं
देश हमारा स्वाभिमान बनाएं ।
आओ स्कूल...........
जाती -पाती से मुक्त होकर
मानवता का धर्म बनाएं ।
आओ स्कूल............
दया ,क्षमा, शांति का मंत्र देकर
भारत को दुनिया का
सर्वश्रेष्ठ इतिहास बनाएं ।
आओ स्कूल.........
यह संकल्प करते हैं कि
शिक्षा को आन बान शान बनाएं
आओ स्कूल चलें हम।
