गुरु ज्ञान दाता
गुरु ज्ञान दाता
हे गुरु ज्ञान दाता, ज्ञान हमको दीजिए
जीवन से हमारे तमस मिटा दीजिए
हम अज्ञानी, हम अधूरे
तुम बिन हो, कैसे पूरे
सपने हमारे साकार कीजिए
जीवन को हमारे आकार
दीजिए
हे आनंद दाता, आनंद हमें दीजिए
हे गुरु ज्ञान दाता, ज्ञान हमको दीजिए
नवचेतना, नव उत्साह उमंग
तन-मन में सारे भर दीजिए
सुख दुःख के हर मोड़ पर
साथ हमको दीजिए।
गुरु मंत्र दीजिए, गुरु दीक्षा दीजिए
अवगुण सारे, दूर कीजिए
गुरु, ज्ञान चक्षु खोलकर
सच्ची राह दिखाइए ।
नव सूर्य उदय हो
नव प्रभात हो
गुरु चरण की, सेवा मिले सदैव
ऐसा सौभाग्य प्राप्त हो
न और कुछ भी चाहिए
न कोई गुमान हो
जीवन धन्य हो जाए
मधु सी मिठास हो
गुरु, गोविन्द दोनों से ही नैया
भवसागर पार हो
इस जीवन का हर तरह उद्धार हो
मन, वचन और कर्म से जीवन
पूर्णता शुद्ध बने
जीवन बंधन से निकल कर मुक्ति की राह पर चले।
