प्यारे बच्चे चाचा के
प्यारे बच्चे चाचा के
प्यारे बच्चे चाचा के।
चाचा नेहरू के प्यारे बच्चे
सबके यह दुलारे बच्चे।
बच्चों का दिन आया है
आज बाल दिन मनाया है।
नन्हे मुन्ने सुमन से बच्चे
सबको यह दुलारे बच्चे।
बच्चों से रोनक आई है।
बच्चों से रोशन जहां हमारा
बच्चों से खुशियां दरबार हमारा।
नटखट शरारती भले हो बच्चे
हमें इनपर प्यार आया है।
बच्चे हैं भगवान की मुरत
ग़म भी हो जाए दफा,
जो देखें इनकी सुरत।
प्यारे बच्चे, दुलारे बच्चे
भारत मां के न्यारे बच्चे।
हम संवारे इनकी तकदीर
देश की बनाए नई तस्वीर।
दीपांजलि ने शब्दों से दीप जलाए हैं
बच्चों पर खुशियों के फूल बरसाएं है।
