विद्रोह
विद्रोह
विद्रोह की अग्नि कभी ना शान्त होने दीजिए,
विद्रोह करना है तो हर गलत चीज़ का कीजिए,
विद्रोही बनो अन्याय के असत्य के अभिमान के,
विद्रोही बनो दुनिया के हर क्रूरतम बलवान के,
विद्रोह ऐसा हो जगत से हर बुराई नष्ट हो,
विद्रोह ऐसा हो कि सबकी आत्मा सुस्पष्ट हो ।