STORYMIRROR

Amit Tiwari

Abstract

3  

Amit Tiwari

Abstract

वेतनपरस्त

वेतनपरस्त

1 min
161

एक अदना से आदमी उठता है 

और सरदार बन जाता है

बोलता है या बकता है

परंतु वाक्यपटु कहलाता है


बाकी मुर्गे कि भांति बांग दे रहे होते हैं

उन्हें कोई इल्म नहीं 

कि मानसिक बलात्कार भी होता है

बस आसमान ताकते हैं


एक अध्यापक जो

तथाकथित सवर्णी है

संस्कार के नाम पर 

बच्चो को लहू चूसने की

शिक्षा देने की बाते करता है


कहता है बंटे हुए लोग

और विभाजित समाज 

हमारी संस्कृति है और

इसे आगे बढ़ाना संस्कार

डर इस बात का है


कि आज की पीढ़ी इन्हीं की

शिक्षा को सत्य मानकर आगे बढ़ेगी

और अपनी समझ का कत्ल कर लेगी

पर, जिम्मेदार कौन ?


जो इनके खिलाफ आवाज़ उठाता है

उसे असंस्कारी कहकर

टाल दिया जाता है

अध्यापक होना सिर्फ

वेतनपरस्ती नहीं है


शिक्षा इतनी सस्ती नहीं है

देश बनाने कि बातें करने वाले

अपने को देशभक्त कहने वाले

चित्र को सोशल मीडिया

पर डाल देने से

और देशभक्त लिखने से

कोई देश भक्त नहीं होता


देशभक्ति खून खून में और

पसीने पसीने में अंतर नहीं समझती

वेतनपरस्त अध्यापक की सीख

वतनपरस्त नहीं होती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract