उससे बातें
उससे बातें
नए वादे, नई कसमें महंगे लगते हैं,
सच्चे जज्बात हमेशा सस्ते लगते हैं।
उसकी मोहब्बत को कोई और ले जाएगा,
प्रेम मेरा था, बस मेरा ही रह जायेगा।
उसकी दोस्ती थी, और दोस्ती रह जायेगी।
खबर दी थी उसने अपने रिश्ते के बारे में,
मैनें कहा अच्छा...........
पर जब मैंने खबर दी अपने रिश्ते के बारे में,
न जाने क्यों अब पछता रहा था।
कई पुरानी - नई बातों का सिलसिला शुरु हुआ,
दिलासा भी दिया कि बातें चलती रहेंगी।
पर छोड़ो.......
तुमसे शिकायत बहुत थी, अब खुद तक ही रह जायेगी।

