STORYMIRROR

SONAM MAURYA

Tragedy

4  

SONAM MAURYA

Tragedy

बहुत देर तक

बहुत देर तक

1 min
266

बहुत देर तक किसी का

इंतजार नहीं किया जा सकता,

देर तक एकांत नहीं


रहा जा सकता।

बहुत देर तक किसी से अकेले,

प्रेम नही किया जा सकता।

कभी -कभी

इन सब में अंतराल होना

चाहिए वरन,


एक ही अवस्था में रहकर

मनुष्य निष्क्रिय हो जाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy