उनसे मुलाकात
उनसे मुलाकात
बड़ी मुश्किल से मिलना हुआ उनसे
जो भी बात कहनी थी न कह पाए उनसे ।
आज बरसो के बाद मिलना हुआ उनसे
फिरभी फासला उतना ही रहा उनसे ।
आज भी हम ना कह पाए दिल की बातें उनसे
आज भी तो वो चुप रह गए मिल के हमसे ।
कई फासला था और सोच की दूरी थी उनसे
फिर भी आज कहीं नजदीकियां थी उनसे !
आँखो ही आँखो से कुछ तो हुई बात उनसे
मिटी दूरी और लाल जोड़े में सज गई उनसे !
