STORYMIRROR

Nayana Charaniya

Others

3  

Nayana Charaniya

Others

जीवन

जीवन

1 min
117


कल तक कलम थी मेरी पहेली

आज बन गई देखो मेरी सहेली।


कल तक था अंधेरे से घना जीवन

आज बन गया रोशनी सा सवेरा ।


न भूत, न भविष्य की बात कहनी

मुझे तो वर्तमान स्थिति को ही लिखनी।


आज फिर कुछ सपने देखने लगी

खोए हुए सपने आज पूरे करने चली।


कहीं तितली जुगनू सा है जीवन मेरा 

फिर रोशनी और फूलों की ओर चली।


Rate this content
Log in