जीवन
जीवन
1 min
117
कल तक कलम थी मेरी पहेली
आज बन गई देखो मेरी सहेली।
कल तक था अंधेरे से घना जीवन
आज बन गया रोशनी सा सवेरा ।
न भूत, न भविष्य की बात कहनी
मुझे तो वर्तमान स्थिति को ही लिखनी।
आज फिर कुछ सपने देखने लगी
खोए हुए सपने आज पूरे करने चली।
कहीं तितली जुगनू सा है जीवन मेरा
फिर रोशनी और फूलों की ओर चली।
