STORYMIRROR

Rominder Thethi

Inspirational

3  

Rominder Thethi

Inspirational

उम्मीद

उम्मीद

1 min
125

इक नयी सुबह

इक नया दिन

इक नयी उम्मीद मुसकराने की

जिन्दगी ये जंग जीत जायेगी

कोई वजह नहीं घबराने की।

दिल मेरा ये कहता है

इस काल का थोड़ा वक्त ही रहता है

विपदा की इस घड़ी में घर में ही ठहरना है

उम्मीद का दामन थामे रखना है।

वीरान सड़कों पर फिर से

दौड़ेगी मोटर गाड़ियाँ

सुनसान गलियों मे गूँजेगी

बच्चों की किलकारियां

मंदिरों मस्जिदों गुरूद्वारों के किवाड़ खुलेंगे,

बेखौफ लोग घरों से निकलेगें

आयो मिलकर माँगे ये दुआ

शीघ्र इस महामारी को मिटा दे खुदा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational