STORYMIRROR

Lady Gibran

Inspirational

3  

Lady Gibran

Inspirational

उम्मीद की किरण

उम्मीद की किरण

1 min
12


हर तरफ़ कोहराम है

कहीं मानव सर्जित है

तो कहीं प्राकृतिक है।


काले बादल घिरे हैं

गर्मी का ही मौसम है

या दर्द की वर्षा है?


अब दूर सबसे रहना है

स्वच्छता ही गहना है

वही सच्ची समझदारी है।


अपना कर्तव्य करना है

एहतियात जो बरतना है 

वही उम्मीद की किरण है।


हमे स्वयं को बचाना है

हमें देश को बचाना है

हम ही उम्मीद की किरण है! 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational