उम्मीद की किरण
उम्मीद की किरण
हर तरफ़ कोहराम है
कहीं मानव सर्जित है
तो कहीं प्राकृतिक है।
काले बादल घिरे हैं
गर्मी का ही मौसम है
या दर्द की वर्षा है?
अब दूर सबसे रहना है
स्वच्छता ही गहना है
वही सच्ची समझदारी है।
अपना कर्तव्य करना है
एहतियात जो बरतना है
वही उम्मीद की किरण है।
हमे स्वयं को बचाना है
हमें देश को बचाना है
हम ही उम्मीद की किरण है!
