तारे ज़मीन पे
तारे ज़मीन पे
1 min
322
शोर मत मचाओ यह कहकर ,
सबसे ज्यादा शोर मचाते टीचर।
किसे परवाह है क्या चलता,
उनके छोटे से मन के भीतर?
व्याकरण,इतिहास और भुगोल
दिमाग हो गया मेरा तीतर!
बच्चो की प्रतिभा को क्युँ
करते हो सीमित इनके भीतर?
आसमान में उड़ना चाहे
अपने कल्पना के पंख ले पसार,
खोजना है एक नया जहाँ
इस कृत्रिम जगत के भीतर।
