STORYMIRROR

Lady Gibran

Others

2  

Lady Gibran

Others

मेरा यार बसंत

मेरा यार बसंत

1 min
235

जिंदगी की मौसम में अब

नहीं आती कभी बहार


निखार था जीवन में जिससे,

बिछड़ गया वो मेरा यार।


नई कोंपल खिलती है

पतझड़ के बाद सुना था हमने


आ जा लौटकर कि,

फिर से इस वीराने में


खिल उठे बसंत बहार!

खिल उठे बसंत बहार!



Rate this content
Log in