STORYMIRROR

Syeda Noorjahan

Abstract

4  

Syeda Noorjahan

Abstract

उलझन

उलझन

1 min
150

अब बेवजह खुद से उलझता नहीं

मैं ऐसी उलझन हूँ जो सुलझता नहीं


गुनाह छोड़ कर कैसे मुझे नेक बनना है

मैं कोई भी नेकी दिल से करता नहीं


शायद हंसने वाले भी कभी ग़मगीन नहीं होते

इनकी आंखों की नमी कोई देखता नहीं


मेरी सोच में बड़ा कमज़र्फ हूँ मैं

अपनी सोच का अक्स चेहरे पर रखता नहीं


अपना किरदार सुथरा रखने वाले को अक्सर

दुनिया में कोई दूसरा पाकीज़ा लगता नहीं


किसी गहरी झील जैसा हूँ खामोश मैं

यह न समझना अपने अंदर तुफ़ान रखता नहीं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract