STORYMIRROR

Sunil Maheshwari

Inspirational

4  

Sunil Maheshwari

Inspirational

उजालों का संचार

उजालों का संचार

1 min
420

किसी के लिए प्रेरणा बना,

किसी को मार्ग प्रशस्त किया,

किसी के जीवन के अंधेरे में,

उजाले का संचार किया,


किसी की दुख की घड़ी में, 

सुख की बौछार की,

कितने ही अनगिनत सपनों को,

एक नयी ऊँची उड़ान दी,


सपनों की जिंदगी में 

अपनो की पहचान बना,

लाख परेशानी आये तुझे,

पर कभी हताश न मन बना।


प्रयासरत रहा सदा ये जीवन 

हौसलों का संसार मिला।

माना सफर था लम्बा,

पर बुलन्दी तक जाना था,


सपना जो संजोया था,

हर हाल मैं उसको पाना था।

जोश, जज्बे से कुछ कर गुजरना था,

नाम तो एक दिन बनना ही था।


दिल से ठाना तो बन ही गया,

देखते ही देखते काफी लोग जुड़ गये,

जो उडाते थे मजाक, उनके तोते उड़ गये।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational