उड़नखटोला उड़ चलता है
उड़नखटोला उड़ चलता है
उड़नखटोला उड़ चलता है
ऊंचे गगन की सैर पर
उड़नखटोला उड़ चलता है
ऊंचे पहाड़ को चीर कर
उड़नखटोला उड़ चलता है
एक रस्सी के सहारे पर
उड़नखटोला बन जा तू भी
उड़ जा तू भी हर बाधाएं चीर कर
निकल जा दुनिया की सैर पर
उड़ जा ना कोई संकोच कर।
