STORYMIRROR

SNEHA NALAWADE

Inspirational

2  

SNEHA NALAWADE

Inspirational

उड़ान की और एक कदम...

उड़ान की और एक कदम...

1 min
13

आज कल के इस दौर में 

उड़ान लेने का वक्त हर किसी के जीवन में होता है 

उस वक्त को समझने की जरूरत है 

ताकि वक्त का सही तरीके से उपयोग हो सके 

एक बार वक्त हाथ से चल गया तब हाथ में कुछ नहीं आता 

चीजों को हाथ से छूटने के लिए का वक्त का इंतजार ना करे 

हर चीज को लेकर सही तरीके से अपने वक्त का उपयोग करे 

उड़ान को कभी अंदर भीतर में मत रोको उसे बाहर आने दो 

ताकी उड़ानों में कोई दिक्कत ना हो 

बस आते हुए वक्त को बस सही तरीके से निभा ले और

उड़ान की ओर एक कदम आगे बढ़ाओ ... 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational