तूलिका
तूलिका
एक तूलिका,
नवजात शिशु की,
जिसे थमा देती है माँ ,
उसके लड़खड़ाते कदमों के मध्य,
चुनने प्रथम पद यात्रा के रंग !
एक तूलिका,
नन्हीं चिड़िया की,
परों को खोलकर विस्तृत,
जो रचती है नभ के कैनवास पर
अपने प्रथम उड़ान का रंग !
एक तूलिका,
नव कोंपल की,
जो मिट्टी से जड़ें जोड़कर,
रचती है एक विशाल पर्ण,
और पुष्पित,फलित विविध रंग !
विविध चित्रकारों के इन तूलिकाओं से,
होती है अभिरंजित कैनवास पर जीवन उमंग !