तू युवा, इस देश की धरोहर है
तू युवा, इस देश की धरोहर है
मत पड़ तू इस राजनीतिक शतरंज में,
एक मोहरा है तू, जिसे कुचल दिया जायेगा,
मेहनत कर तुझे, बनाना अपना साम्राज्य है,
तू युवा, इस देश की धरोहर है। (१)
मत फंस तू नफरत के इस जाल में,
एक मोहरा है तू, जिसे कुर्बान कर दिया जायेगा,
पढ़ गीता, कुरान और बाइबिल और समझ वो क्या कहते है,
तू युवा, इस देश की धरोहर है (२)
मत उतर तू व्यसन के इस दलदल में,
एक मोहरा है तू, जिसका बस उपभोग किया जायेगा,
किताब उठाकर पढ़ना और करना ज्ञान का प्रचार है,
तू युवा, इस देश की धरोहर है (३)
मत देख भय और शर्म तू हार में,
एक मोहरा है तू, जिसे डरा दिया जायेगा,
बनकर सिपाही लड़ना तुझे हर हार से है,
तू युवा , इस देश की धरोहर है (४)
बनकर लोहा इस देश की नींव में,
तुझे एक मज़बूत आधार बनना है,
तू युवा है, जोशीला और समझदार है,
तुझे एक नए भारत का निर्माण करना है (५)
