तू मेरी दोस्त
तू मेरी दोस्त
तू मेरी दोस्त है
तु मेरे अंदर का जोश है
तू मेरी जान है
तेरी दोस्ती मेरी पहचान है
तेरी दोस्ती मेरी शान है
तेरी दोस्ती में बसी मेरी दुनिया है
मेरी दोस्ती ने बचा तेरा जहान है
तू मुझसे जुदा रहती है
फिर भी तेरे लिए हमेशा मेरी जान हाजिर रहती है
बस एक तू ही तो है
जो हमेशा मेरे दिल के हाल से वाकिफ रहती है
तेरे बिना मैं अधूरी हूं और मेरे बिना तू अधूरी है।