STORYMIRROR

💫ᴀɪᴍᴀɴ ᴍᴏɪɴ ʀᴀᴢᴀ ɢʜᴏsɪ 👑

Inspirational

3  

💫ᴀɪᴍᴀɴ ᴍᴏɪɴ ʀᴀᴢᴀ ɢʜᴏsɪ 👑

Inspirational

लगन

लगन

1 min
189

जिस चीज की लगन हो इंसान में तो इंसान इस्तेमाल करें पूरा करके रहता है

 जब से ले इंसान तो अपने हर ख़्वाब को हकीकत करके रहता है

 कभी जिंदगी की तकलीफे कभी परिवार की परशानी इंसान को बड़ा रूलाती है

 लेकिन फिर भी वो अपने लक्ष्य को आसान करने में मुझे लगा रहता है

 "के पत्थर पर भी रास्ता बन जाएगा तो सही से कदम रखना तो तलाश

 कुछ नामुमकिन नहीं है दुनिया में बस तू खुद पर भरोसा करना तो तलाश"

 किताबो से मोहब्बत कभी लक्ष्य से दूर होने नहीं देती है

 या इंसान की मोहब्बत कभी लक्ष्य पूरा होने नहीं देता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational