लगन
लगन
1 min
334
जिस चीज की लगन हो इंसान में तो इंसान उसे पूरा करके रहता है।
जब ठान ले इंसान तो अपने हर ख़्वाब को हकीकत करके रहता है।
कभी जिंदगी की तकलीफे कभी परिवार की परशानी इंसान को बड़ा रूलाती है।
लेकिन फिर भी वो अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगा लगा रहता है।
"के पत्थर पर भी रास्ता बन जाएगा तो सही से कदम रखना तो सीख
कुछ नामुमकिन नहीं है दुनिया में बस तू खुद पर भरोसा करना तो सीख"
किताबो से मोहब्बत कभी लक्ष्य से दूर होने नहीं देती है।
और फरेब की मोहब्बत कभी लक्ष्य पूरा होने नहीं देता है।
