STORYMIRROR

💫ᴀɪᴍᴀɴ ᴍᴏɪɴ ʀᴀᴢᴀ ɢʜᴏsɪ 👑

Others

3  

💫ᴀɪᴍᴀɴ ᴍᴏɪɴ ʀᴀᴢᴀ ɢʜᴏsɪ 👑

Others

ताकत

ताकत

1 min
133

औरत होना ताकत है मेरी

 कमज़ोरी से नहीं।

 जैसा लोग सोचे मेरे बारे में सोचते हैं। 

मैं असल में वैसी ही निकलूँ ये जरूरी तो नहीं।

अपनी हदें मैं खूब जानती हूं

लोगों को बार बार मुझे मेरी हदें बताना जरूरी तो नहीं।

मैं खुद को बहुत अच्छी तरह से जनता हूं।

अब हर किसी का मुझे जानना जरूरी तो नहीं।

मुझे अकेले रहना पसंद है।

मेरा सबके साथ मिलकर रहना जरूरी से नहीं।

खामोश रहना ताकत है मेरी कोई मजबूरी तो नहीं।

अब हर कोई मुझे समझ जाए ये जरूरत तो नहीं।



ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍