मेरा भाई
मेरा भाई


वो उमर में मुझसे छोटा है।
लेकिन बड़ा बन कर रहता है।
तू कुत्ती है कमीनी है चुड़ेेल है।
वो प्यार में ये सब कहता है मुझसे।
छोटी छोटी बातो पर लडता रहता है मुझसे।
अपने दिल की हर बात कहता है मुझसे।
पहले परेशन करके रूलता है मुझे।
फिर बड़े प्यार से चुपाता है मुझे।
उदास देख कर हसाता है मुझे ।
तुझे हम कचरे में से उठा कर लाए हैं कह कर चिढ़ाता है मुझे ।
कभी कभी मुझे रूला कर खुद भी रो जाता है।
मुझे सोते से उठा कर खुद सो जाता है।
तू होगा आम दुनिया के लिए लेकिन मेरे लिए बहुत खास है तू।
मेरे भाई मेरे दिल के सबसे पास है तू।