STORYMIRROR

💫ᴀɪᴍᴀɴ ᴍᴏɪɴ ʀᴀᴢᴀ ɢʜᴏsɪ 👑

Others

4  

💫ᴀɪᴍᴀɴ ᴍᴏɪɴ ʀᴀᴢᴀ ɢʜᴏsɪ 👑

Others

दिल के रिश्ते

दिल के रिश्ते

1 min
301

दिल के रिश्ते भी बड़े प्यारे होते हैं

एक दूसरे का एहसास दिलाने वाले होते हैं 

दिल दो होते हैं लेकिन एक जान होती है

 दिल के रिश्तो की यही पहचान होती है 

एक की तकलीफ को दूसरा महसूस कर लेता है 

एक की खातिर दूसरा जमाने से लड़ लेता है

 कभी तो एक दूसरे की खातिर दुनिया से

 तो कभी कभी आपस में ही लड़ने लगते हैं

 लड़ते भी हैं झगड़ते भी हैं

और एक दूसरे को खोने से डरते भी है

लेकिन कुछ भी कहो दिल के रिश्ते वाले

एक दूसरे से दिल के रिश्ते वाले बेइंतहा प्यार करते हैं।



Rate this content
Log in