STORYMIRROR

Laxmidevi Reddy

Romance Others

2  

Laxmidevi Reddy

Romance Others

तू मेरा संसार

तू मेरा संसार

1 min
139

तुम्हें मैंने मेरी जिंदगी माना है,

तुम्हें मैंने मेरे सीने में रखा है,

तुम्हारे साथ हर लम्हा बिताना पसंद है,

हर समय तुम्हारे बारे में सोचना पसंद है,

हर समय तुम्हारा खयाल करना आदत है,

हर समय तुम्हें मेरे कलेजा का टुकड़ा समझना आदत है,

हर लम्हा तुम खुश रहना इतना ही भगवान से मांगती हूँ,

हर समय मेरे दामन का ताज तुम्हें मानती हूँ,

हर लम्हा तुम्हें चाहूंगी,

हर समय तुम्हारे बारे में सोचूंगी,

सातों जन्म मैं तुम्हारी बन के रहूंगी,

तुम्हारे साथ ही मैं भी मेरा जीवन खतम करूंगी.

                     

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance