नया साल
नया साल
मुझे नहीं पता कि साल कैसे खत्म हुआ,
अनजाने में कुछ गलतियां कर दी,
मानो कुछ गलतियों का प्रायश्चित करने के लिए
नया साल आ गया हो,
मन भर जाती है पुरानी यादों से
और जिंदगी की कठनायियों से,
आपको बस एक नया जीवन शुरू करना है,
सब कुछ नए सिरे से शुरू करना है,
जीवन को सुखमय बनाने के लिए
सभी को ईश्वर की आराधना करनी चाहिए,
सभी के आशीर्वाद से हमें
अपने नए जीवन की शुरुआत करनी चाहिए.
