तू जलकर खाक हो जाए
तू जलकर खाक हो जाए


मत भड़का हमारे जनून जल तू खाक हो जायेगा
धमकियां हम नहीं देते तुम्हारी तरह बार बार
एक ही धमाके दुनिया नक्से तू साफ हो जाएगा।
हो गई बंद दुकान जो आजादी के नाम चलाते थे
बाज आओ हरकतें कल जो होना आज हो जाएगा।
गिर चुके नजरों सारी दुनिया तेरा कोई यार नहीं
आतंक आका अपनी ही चाल तू बर्बाद हो जाएगा।
घर गैरो जला मजा लेना तेरी आदत पुरानी है
जलती पेट की आग आपनी आवाम तू जल जाएगा।
जो गया तो गया जो बचा है उसे तो बचाओ
पीओके ब्लूचिस्तान भी लेंगे हमारा नाज हो जाएगा।
सिमा बेगुनाहों मासूमों जलजला न जलाओ तुम
आ जाये अपनि पर काटेंगे ऐसा तू हाफ हो जाएगा।
पहले वार हम करते नही देश कमजोरी न समझो
मरोड़ देंगे तेरी ऐसी गर्दन तू जिराफ हो जाएगा।