STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Action

2  

Shyam Kunvar Bharti

Action

तू जलकर खाक हो जाए

तू जलकर खाक हो जाए

1 min
461


मत भड़का हमारे जनून जल तू खाक हो जायेगा

धमकियां हम नहीं देते तुम्हारी तरह बार बार

एक ही धमाके दुनिया नक्से तू साफ हो जाएगा।

हो गई बंद दुकान जो आजादी के नाम चलाते थे

बाज आओ हरकतें कल जो होना आज हो जाएगा।


गिर चुके नजरों सारी दुनिया तेरा कोई यार नहीं

आतंक आका अपनी ही चाल तू बर्बाद हो जाएगा।


घर गैरो जला मजा लेना तेरी आदत पुरानी है

जलती पेट की आग आपनी आवाम तू जल जाएगा।


जो गया तो गया जो बचा है उसे तो बचाओ

पीओके ब्लूचिस्तान भी लेंगे हमारा नाज हो जाएगा।


सिमा बेगुनाहों मासूमों जलजला न जलाओ तुम

आ जाये अपनि पर काटेंगे ऐसा तू हाफ हो जाएगा।


पहले वार हम करते नही देश कमजोरी न समझो 

मरोड़ देंगे तेरी ऐसी गर्दन तू जिराफ हो जाएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action