तुमसे मोहब्बत क्या हुई
तुमसे मोहब्बत क्या हुई

1 min

238
तुमसे मोहब्बत क्या हुई
मेरे अपने मुझसे रूठ गए,
उनको मनाने की कोशिश में
कितने अपने छूट गए,
कितनों के चेहरों से
अपनेपन के नकाब टूट गए,
उनके नकाब टूटने से
कितने रिश्ते छूट गए,
तुमसे मोहब्बत क्या हुई
मेरे अपने मुझसे रूठ गए,
जिनकी नज़रों के तारे थे
उनकी नज़रों से छूट गए,
जिनके दिलों में बसते थे
उनके दिलों से छूट गए,
जिनके घर में रहते थे
उनके घरों से छूट गए,
तुमसे मोहब्बत क्या हुई
मेरे अपने मुझसे रूठ गए।