तुमने सनम
तुमने सनम
बड़ा अच्छा किया है तुमने सनम
जो मुझे भुला दिया है तुमने सनम
बड़ा अच्छा.......................
तुमने जो सोचा है वो ठीक ही होगा
मेरे जाने से फिर तू और भी खिलेगा
तुझे शायद मेरे जाने का है न गम
बड़ा अच्छा...............
सोच रहे होगे मैं झूठा हूं फरेबी
प्यार में,मैं हूं एक सीधी जलेबी
मुझे छोड़ के जाओ,तुम खुश रहो सनम
बड़ा अच्छा........................
तुझे मैं सनम शायद भाया नहीं
तेरे साथ चलना मुझे आया नहीं
अरे जाओ -जाओ न तुम्हें रोकेंगे हम
बड़ा अच्छा.........................
आखिरी सफर है मेरा,बात आखिरी है
तू मेरी पहली थी,तू ही आखिरी है
तेरे बिन जानम मर जायेंगे हम
बड़ा अच्छा किया है तुमने सनम
जो मुझे भुला दिया है तुमने सनम.

