तुम्हे चाहते हैं
तुम्हे चाहते हैं
थोड़ी सी सही तुमसे मोहब्बत करना चाहते हैं
हजारों फिदा हम पे हम तुम पे मरना चाहते हैं
चाहे कोई भी हो अक्सर पलट के जवाब देते हैं
बस एक तेरी ही आवाज़ से हम डरना चाहते हैं
सब कुछ तय हैं बस एक तुम्हारी हां बाकी है
जिंदगी भर का साथ आंखों में भरना चाहते हैं
होठों का समंदर किसी और दिन लूटाना यारा
आज गले मिल के आंखो का झरना चाहते हैं
न हारे कभी "श्वेत" चाहे तो देख लो इतिहास
सिर्फ तुम्हे जीत कर हम खुद को हारना चाहते हैं।