तुम्हारी याद में
तुम्हारी याद में
कोई कहता दीदी तो कोई ताई
स्वर ऐसी जिन्होंने पाई
लगता जैसे खुद साझात मां सरस्वती धरती पर उतर आई
स्वर कोकिला की उपाधि है जिन्होंने पाई
सजाई जिन्होंने सुर और संगीत से दुनिया हमारी
बसती वो हर दिल में,भारत रत्न वो थी देश की बेटी
ममतामई सूरत, सादगी से भरी,वो थी सुर सम्राज्ञी,
वो थी और हमेशा रहेगी हमारी प्रिय,उनके जैसा कोई नहीं
नम आंखों से लता जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।।
