तेरी माँ मैं हूँ
तेरी माँ मैं हूँ
तेरे हर पल,
हर क्षण में मैं हूं,
तेरे सुख में हँसी मैं हूं,
तेरे दुख में कांधे का
सहारा मैं हूं,
धूप में छांव मैं हूं,
डर में साहस मैं हूं,
तेरी हर उड़ान की पंख मैं हूं,
तेरे सफर की दिशा मैं हूं,
जीवन की हर
शुरुवात में दुआ मैं हूं,
तेरी सखी,
तेरी प्रेरणा
तेरी माँ मैं हूं !
