तुम्हारा दिखना
तुम्हारा दिखना
तुम्हारा दिखना जैसे पूर्णमासी के चाँद का दिखना
तुम्हारा दिखना जैसे नदी के बाँध का दिखना
तुम्हारा दिखना जैसे गुलाब का खिलना
तुम्हारा दिखना जैसे छुई मुई का हिलना
तुम्हारा दिखना जैसे बच्चे का पेंसिल छिलना
तुम्हारा दिखना जैसे किसी अपरिचित-परिचित का मिलना।