STORYMIRROR

Deepti Khanna

Romance

2  

Deepti Khanna

Romance

तुम वसंत मेरे

तुम वसंत मेरे

1 min
136

तुम वसंत हो मेरे ,

खिलते हुए गुलाब की तरह

महकाते हो घर को मेरे।

सूरजमुखी की तरह ,

उजागर करते हो ,राह को मेरे।

गेंदे के फूलों की तरह ,

शोभा बढ़ाते हो घर की मेरे ।

तुम बसंत हो मेरे ,

फूलों की रंगत के साथ ,

लाए हो खुशियां जीवन में मेरे ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance