STORYMIRROR

Prof (Dr) Ramen Goswami

Action Inspirational Children

4  

Prof (Dr) Ramen Goswami

Action Inspirational Children

तुम पत्नी के बेटे हों

तुम पत्नी के बेटे हों

1 min
101

तुम्हारा एकमात्र पहचान है की तुम पत्नी का बेटा हो।

तुमने सबको चुप करा दिया।


तुम्हे अपनी पत्नी के पैर छूना अच्छा लगता है, मां का क्यों नहीं?

तुमको अपनी पत्नी के साथ घोंघे चुनना पसंद है,

माँ की ख़राब सेहत के लिए दिया गया पैसा तुमको मुआवज़ा लगता है।

असल में, तुम पत्नी के बेटे हो।


 खुदके बच्चे को क्यों जन्म दिया था तुम? पत्नी को टीचर ट्रेनिंग शिक्षण देना था तो?

फिर से माँ के मामलों पर शासन करना, अपनी पत्नी की सेवा करना,

वास्तव में, तुम पत्नी के पुत्र हो। तुम्हें आराम कहाँ है,

तुम अपने माँ-बाप को छोड़कर अपनी पत्नी के साथ सुख से रहना चाहते हो।


दरअसल, तुम्हे अब मां की जरूरत नहीं है, नौकर की जरूरत है।

फिल्मांकन खत्म हो गया है, तुम्हारे विवेक कहा पर है? कुछ भी नहीं हो तुम,

तुम, तुम्हारे पत्नी का बेटे हो मां का नहीं।


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Action